श्री सम्मेद शिखर जी तीर्थ क्षेत्र की रक्षा हेतु आमरण अनशन पर बैठे एक और संत की समाधी हुई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 8-JAN-2023
|| अजमेर || सांगानेर में विराजित परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनीलसागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 समर्थसागर जी महाराज की सम्मेदशिखर तीर्थ के लिए अनशन करते हुए समाधीमरण हो गया है
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के द्वारा शाश्वत तीर्थ क्षेत्र की रक्षा का प्रण लेकर अनशन पर बैठे महाराज श्री के देवलोकगमन होने पर उन्हें विन्यांजलि अर्पित की
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, अध्यक्ष अतुल पाटनी,संरक्षक राकेश पालीवाल, महामंत्री कमल गंगवाल कोषाध्यक्ष श्रेयांश पाटनी, प्रवक्ता संजय कुमार जैन विजय पांड्या सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने विनयांजलि अर्पित करते हुए इसे जैन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया
प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि इससे पूर्व भी तीर्थक्षेत्र की रक्षा हेतु अनशन पर बैठे संज्ञेसागर जी महाराज की समाधि हुई है
Comments
Post a Comment