विद्यार्थी की सफलता लक्ष्य हासिल करने में है स्कूल चाहे कोई भी हो -- गजेन्द्र सिंह रलावता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JAN-2023 || अजमेर || नगर निगम के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन की सफलता लक्ष्य हासिल करने में है स्कूल चाहे कोई भी हो। क्योकि मन की एकाग्रता से विद्यार्थी जीवन में हमेशा आगे बढ सकते है। जिसके लिए स्कूल कोई भी हो सकता है। पार्षद रलावता सोमवार को राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखन कोटडी अजमेर में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अधिक फीस से पढाई करके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है यह आवश्यक नही है। सरकारी स्कूल में पढने वाले भी अच्छे पदो पर रहकर अपनी काबिलियत को राष्ट्र और समाज हित में साबित कर चुके है इसके कई उदाहरण मिलते है। कार्यक्रम के दौरान पार्षद रलावता ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य मीनू चतुर्वेदी अपने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर युवाकांग्रेस महासचिव मनीष कश्यप, भामाशाह मुकेश चरनाल, राजेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। जबकि मंच का संचालन नरेन्द्र सिंह राठौड ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया