सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JAN-2023
|| नसीराबाद || नसीराबाद रविवार कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित रामचंद्र धर्मशाला में रविवार को सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का शुभारंभ हुआ शुभारंभ से पूर्व कस्बे के फ्रामजी चौक लाल दिग्गी बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा बालाजी की मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए रामचंद्र जी की धर्मशाला पहुंची कस्बे के मुख्य बाजार में कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ललित राठी ने बताया की प्रतिदिन दोपहर 2 से साय 5 बजे तक कथा वाचन होगा कथा वाचक परम पूज्या जया राधा प्रिया इंदौर के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा
आज 2 जनवरी को भागवत कथा में नारद जी का पूर्व चरित्र एवं भीष्म स्तुति 3 जनवरी को सती चरित्र एवं शिव पार्वती विवाह 4 जनवरी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव 5 जनवरी को श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग झांकी 6 जनवरी को श्री कृष्ण ने रुक्मणी विवाह शनिवार 7 जनवरी को सुदामा चरित्र परीक्षित जी का मोक्ष 8 जनवरी रविवार को पूर्णाहुति के साथ भागवत कथा का समापन होगा
Comments
Post a Comment