फाइनेंस पर लिए वाहन के चेचिस नंबर को टेम्पर्ड कर दूसरी नंबर प्लेट लगा काम मे लेने वाला सहऋणी गिरफ्तार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JAN-2023 || नसीराबाद || नसीराबाद इंडसइंड बैंक से एक वाहन अशोक लीलैंड 4923 को फाइनेंस पर लेकर उक्त वाहन को खुर्द बंद करने की नियत से इंजन नंबर चेचिस नंबर को टेंपर्ड कर उक्त वाहन पर दूसरे वाहन की नंबर प्लेट लगाकर संचालित करने वाले ऋणी को नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस चुनाराम जाट ने बताया कि परिवादी इंडसइंड बैंक नसीराबाद शाखा के शाखा प्रबंधक शैलेश माहेश्वरी ने न्यायालय के जरिए इस्तगासा दर्ज करवाया की प्रार्थी ने बैंक से एक वाहन अशोक लीलैंड 4923 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 01 जीबी 0532 को वर्ष 2018 में शंकर लाल जाट पुत्र मोहनलाल जाट तथा सहऋणी जगदीश पुत्र नंदराम जाट निवासी ग्राम मोड़ी लवेरा जिला अजमेर ने फाइनेंस पर लिया तथा उक्त वाहन की किस्ते आरोपीगण द्वारा जमा नहीं करवाई गई और उक्त आरोपीगण किशन लाल चौधरी पुत्र रिद्धिकरण चौधरी निवासी झाडोल जिला अजमेर से मिलकर वाहन के चेचिस नंबर के टेंपरिंग की और वाहन को छल पूर्वक एवं कपट पूर्वक खुर्द बुर्द करने की नियत से वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन का बेईमानी से दुरुपयोग किया गया और अवैध संचालन किया गया । जिन पर 19 जुलाई 2021 को मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त मामला जगन ने अपराध की श्रेणी में आता है अतः मामले में तेजी से अनुसंधान करते हुए मुखबिर की सूचना पर वाहन संख्या आर जे 01 GB 7590 को जप्त किया तथा उक्त वाहन की विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर से एफएसएल जांच करवाई गई तो उक्त वाहन आरजे 01GB 0532 होना पाया गया । अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा तथा नसीराबाद पुलिस उपनिरीक्षक पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में नसीराबाद थाना सिटी से टीम गठित की गई और विशेष सूत्रों से रिकॉर्ड व एफ एस एल नतीजा प्राप्त कर आरोपियों की तलाश की गई तथा आरोपी जगदीश पुत्र नंदा योग काफी समय से रुहपोश चल रहा था उसे तलाश कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया जो फाइनेंस पर लिए गए वाहन का सहऋणी है । गठित की गई टीम में नसीराबाद सिटी थाना अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह कांस्टेबल कल्याण सिंह तथा कॉन्स्टेबल बृजेश पाल सिंह शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*