शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर पवित्र क्षेत्र ही रहेगा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 5-JAN-2023
|| अजमेर || जैन शाश्वत तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी जिसे झारखंड एवम भारत सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित कर दिया था कि सूचना जैन धर्मावलंबीयो को मिलने के पश्चात जैन समाज का प्रत्येक व्यक्ति आहत हो रहा था इस कारण भारत वर्ष के सभी जैनी आंदोलत स्वरूप धरना,रैली आदि निकाल रहे थे इस बात का भारत सरकार ने गंभीरता से पुनर्विचार करते हुए अपने पूर्व निर्णय को वापिस लेते हुए पवित्र स्थल घोषित कर दिया है जिसका श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल एवम समस्त सदस्यो के अलावा एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की ओर से राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवम सभी सदस्याओ ने सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है
Comments
Post a Comment