हज उमरा से लौटे हाजियों का किया इस्तकबाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-DEC-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद शहर से 20 दिन की हज उमरा की यात्रा करने गये नसीराबाद निवासी हाजी अब्दुल अजीज का हज उमरा यात्रा कर नसीराबाद पहुंचने पर जयपुर के किन्नर समाज के गद्दी आसीन सपना बाई ने अपने शिष्य सोनम बाई योगिता बाई के साथ नसीराबाद पहुंचकर हाजी अब्दुल अजीज का माला पहनाकर वे मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया इस मौके पर मोहल्ले वासियों ने भी हज यात्रा से लौटे हाजियों का माला पहनाकर इस्तकबाल किया गया जानकारी देते हुए हाजी अब्दुल अजीज ने बताया कि हज यात्रा के दौरान मक्का मदीना पहुंचने पर अल्लाह की बारगाह में सर झुका कर देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी वहीं दूसरी ओर जयपुर शहर की गद्दी आसीन किन्नर समाज की गुरु सपना बाई ने बताया की देशभर में धीरे-धीरे वापस कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है जिसे इस देश से खत्म करने के लिए किन्नर समाज ने अल्लाह ताला से दुआ करी है की यह बीमारी हमारे देश से जल्द से जल्द खत्म हो जाए और साथ ही किन्नर समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुऐ कहा की देश को मोदी जैसे ताकतवर नेता की सख्त जरूरत है

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार