ऐतिहासिक रहा क्षत्रिय लोधा राजपूत समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद क्षत्रिय लोधा समाज नसीराबाद का छठा सामूहिक विवाह सम्मलेन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ । ऐतिहासिक रूप से आयोजित किये गए इस सम्मेलन के लिए समाज द्वारा अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग कमेटियां गठित की गई थी । सम्मलेन के सफल आयोजन से क्षत्रिय लोधा समाज मे हर्ष का माहौल रहा । सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन गांधी चौक स्थित श्री नृसिंह मंदिर परिसर में हुआ । सम्मलेन मे राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात एवम स्थानीय समाज के कुल 19 जोड़े हमसफर बने । बाहर से आने वाले वर वधु 7 दिसंबर को ही। नसीराबाद आ गए जिनके ठहरने व भोजन कि व्यवस्था संतुलाल जी कि धर्मशाला मे की गई । स्थानीय लोधा समाज के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य फिजूल खर्ची पर रोक लगाना व सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है । विवाह कार्यक्रम मे प्रातः 10 बजे फ्रामजी चौक स्थित शहीद स्मारक से 19 दूल्हों को बग्गियों में बैठा कर बिंदौरी निकाली गई । बिंदौरी मुख्य बाजार होते हुए श्री नृसिंग मंदिर पंहुची । मुख्य मार्ग में जगह जगह बिंदौरी का स्वागत किया गया । श्री नृसिंह नन्दिर परिसर में पहुचने के बाद वर-वधु ने एक दूसरे को वर मला पहनाई और उसके पश्चात सभी विवाह संस्कार सम्पन्न हुए । कार्यक्रम के मुख्य अथिति लोधा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन लोधी (विधयाक एटा सादर) थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन, हरपाल उपस्थित रहे । स्थानीय लोधा समाज अध्यक्ष सीताराम, सम्मलेन सिमित अध्यक्ष योगेश पथरिया, संरक्षक रतन सिंह, सचिव अमरचंद, गुलाब, घनश्याम, हंसराज, महेन्द्र पथरिया, डॉ रवि पथरिया, कोषाध्यक्ष सोहन, सुरेंद्र, लोकेश, सुमेर, कमल, व समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे । विवाह मे 6000 लोगो ने भाग लिया । सम्मलेन सिमिति द्वारा वर वधु को घरेलू आवश्यकता की 20-20 वस्तुए उपहार मे दिए व समस्त लोगो कि तरफ से 40 प्रकार के की वस्तुएं उपहार मे दी गई । उपस्थित सभी अतिथियों ने वर-वधू को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए । स्थानीय लोधा समाज अध्यक्ष ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों, वर वधु के रिश्तेदारों, अतिथियों, मुख्य अतिथि का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा स्थानीय समिति को सम्मेलन की सफलता पर बधाई दी ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत