बस अड्डे का नाम "शहीद माता अमृता देवी विश्नोई" के नाम पर करने हेतु विश्नोई पर्यावरण समिति के संयोजक प्रखर विश्नोई ने ज्ञापन सौपा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-DEC-2022 || उत्तर प्रदेश || आज औरैया भाजपा विधायक श्री गुड़िया कठेरिया और उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल को अजीतमल बस अड्डे का नाम पर्यावरण के लिए 363 शहीदों का नेत्रत्व करने वाली "शहीद माता अमृता देवी विश्नोई" के नाम पर करने हेतु विश्नोई पर्यावरण समिति के संयोजक प्रखर विश्नोई ने ज्ञापन सौपा साथ ही अजीतमल क्षेत्र बासी उपस्थित रहे इससे पहले भी पर्यावरण देवता गुरु जंभेश्वर जी के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए लोगो को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने हेतु MLC श्री सलिल विश्नोई जी और समाजसेवी रविंदरपाल सिंह विश्नोई मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन दे चुके हैं मुख्यमन्त्री जी द्वारा अश्ववासन दिया गया हैं पर्यावरण देवता श्री जंभेश्वर भगवान के उपदेशो का प्रचार प्रसार करने हेतु पाठ्यक्रम में शामिल करने व मर्गो सरकारी भवनों, पार्को आदि का नाम उनके नाम से किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार