प्रदर्शनी लगाकर पालतू जानवरों का महत्व समझाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-DEC-2022 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथीभाटा के संयुक्त तत्वावधान में पालतू जानवरों का मेला विद्यालय के प्रांगण में लगाया गया इस मेले में गाय, बकरी, भेड़, मुर्गी ,तोते ,कबूतर ,बिल्ली,कुत्ते आदि लगाकर यह दर्शाया गया कि जानवरों से हमें क्या लाभ है यह हमारी खाद्य श्रृंखला को किस प्रकार बनाए रखते हैं संस्कार स्कूल के बच्चों ने इन जानवरों की विशेषता बताई कि इनको घरों में पालकर रखने से हमें क्या फायदे हैं इसके अंतर्गत विशेष महत्व यह बताया कि गाय, भैंस, बकरी आदि जोकि हमें दूध देते हैं व हमें स्वस्थ रखते हैं उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है इन जानवरों को बीमारियों से बचाने हेतु हमें क्या उपाय करने चाहिए गाय, बकरी भेड़ को चारा डालें एवम मुर्गी और कबूतर को दाना डालकर उनके पोषण मै मदद करे। संस्कार स्कूल के अध्यापक वर्ग के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लॉयन घेवर चंद नाहर व लॉयन शशिकांत वर्मा एवं लॉयन लोकेश अग्रवाल एवं लॉयन स्नेहलता शर्मा आदि ने अवलोकन किया सचिव लायन विनीता अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने इन जानवरों के महत्व को समझाया क्लब परिवार की ओर से बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार