भगवान पार्श्वनाथ एवम चंद्रप्रभु का जन्म एवम तप कल्याणक हर्षोल्लास से मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2022 || अजमेर || आनंद नगर स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ स्वामी एवम चंद्रप्रभु भगवान का जन्म एंव तप कल्याणक बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति की सदस्या वंदना सेठी परिवार के संयोजन में विगत पन्द्रह वर्ष से इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाता है अध्यक्ष सोनिका भैंसा मंत्री सरला लुहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम में मदार का सुनंदा मंडल व पाल बिछला के नवकार मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसपर मौजूद सभी ने जमकर भक्ति की इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा वंदना सेठी व उनके परिवार का सम्मान किया इससे पूर्व वंदना जैन ने महा समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी का सम्मान किया इस अवसर पर केसरगंज की धार्मिक पाठशाला के सदस्य वह आनंद नगर ईकाई के सदस्य मौजूद रहे अंत में प्रभावना बांटी गई एवम अल्पाहार कराया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न