ई-लाइब्रेरी के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-DEC-2022
|| नसीराबाद || नगरपालिका नसीराबाद की वार्ड संख्या 10 की पार्षद सरोज बिस्सा ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित अजमेर जिला कलेक्टर, नसीराबाद उपखंड अधिकारी, राजस्थान आवासन मंडल कार्यालय के आवासीय अभियंता को ज्ञापन देकर नगरपालिका आवासन मंडल कॉलोनी में निवासियों हेतु ई-लाइब्रेरी के लिए भूमि आवंटन की मांग की है । श्रीमती बिस्सा ने बताया कि ब्यावर रोड स्थित आवासन मंडल कि सेक्टर 5 में उद्यान के पास कुछ भूमि रिक्त रखी हुई है और आवासन मंडल कॉलोनी वर्तमान में नगर पालिका में परिवर्तित हो चुकी है तथा आवश्यक मंडल के द्वारा कॉलोनी निवासियों को आवश्यकता अनुसार समय-समय पर सुविधा भी प्रदान की जाती रही है इसी क्रम में आवासन मंडल द्वारा उक्त वर्णित भूमि को नगरपालिका नसीराबाद को हस्तांतरित किया जाए ताकि कॉलोनी निवासियों हेतु विकास किया जा सके । बिस्सा के अनुसार उक्त वर्णित भूमि का अनुमानित माप 120x50 फिट है जो उद्यान के पास स्थित है जिस पर निवासियों हेतु ई लाइब्रेरी का नगर पालिका द्वारा निर्माण करवाया जा सकता है क्योंकि उक्त भूमि का क्षेत्रफल एकादशी लाइब्रेरी हेतु उचित है तथा sector-5 घनी आबादी वाला क्षेत्र है व कॉलोनी के मध्य स्थित है तथा उक्त भूमि के लिए तीन तरफ से रास्ता भी उपलब्ध है जिससे आवागमन सुलभ होगा । विश्व ने बताया कि वर्तमान में कॉलोनी में कोई निर्माण या गतिविधि नहीं है जिससे कि निवासियों को सुविधा दी जा सके एवं समय के अनुसार विद्यार्थियों के लिए यह अत्यंत आवश्यक और उपयोगी होगी । बिस्सा ने उपरोक्त गतिविधियों को मध्य नजर रखते हुए शीघ्र ही ई लाइब्रेरी के लिए भूमि आवंटित कर शीघ्र ही उसका निर्माण करवाए जाने की मांग की है ।
Comments
Post a Comment