नृसिंह गौशाला के कर्मचारियों को कंबल वितरण किए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2022
|| नसीराबाद || नसीराबाद शहर में शनिवार को रामसर रोड स्थित नृसिंह गौशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पौष माह मे बढ़ती सर्दी को देख स्वर्गीय परमेश्वर लाल मोतीलाल अग्रवाल परिवार की ओर से गर्म कंबल वितरित किए गए जानकारी देते हुए नृसिंह गौशाला के अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंधी ने बताया कि सदर बाजार स्थित मोती लाल स्वीट्स वाले स्वर्गीय परमेश्वर लाल मोतीलाल अग्रवाल परिवार की और से गौ माता के लिए गौशाला में गुड और गौशाला की कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए जंहा गौशाला अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंधी ने अग्रवाल परिवार का आभार वक्त किया
Comments
Post a Comment