उड़ान स्कूल मे दिव्यांग दिवस धूमधाम से मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-DEC-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद में शनिवार को हनुमान चौक स्थित उड़ान स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रवि पथरिया ने बताया विद्यालय में दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल खुद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर म्यूजिकल चेयर, जलेबी खाओ व चम्मच रेस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ रवि पथरिया के द्वारा उपहार व पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को उपहार व पाठ्य सामग्री दी गयी।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न