युवाओं के सपनों से ना खेलो अशोक गहलोत सरकार - आप, पेपर लीक प्रकरण को लेकर आप ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-DEC-2022 || अजमेर || आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार में बीते 4 वर्षों में हुई प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को लेकर अजमेर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। त्रिवेंद्र पाठक ने पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि 24 दिसम्बर 2022 शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण निरस्त कर दिया गया व पिछले 4 सालों में एक दर्जन भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट हुए जिससे बेरोजगार युवा पर दोहरी मार पड़ी है राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी पारदर्शी रूप से परीक्षा करवाने में सफल नहीं रहे और लगातार पेपर आउट होना तथा नकल माफियाओं व पेपर आउट करवाने वाले गिरोह पर प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है की सरकार में बैठे नेताओं का उन्हे संरक्षण प्राप्त है नौकरी की आस में कई सालों की तैयारी, कोचिंग और उसके लिए शहरों में जाकर लाखों रुपए खर्च करने वाले मेहनतकश अभ्यर्थियों के सपनों पर कुठाराघात हो रहा है। इससे पूर्व की भाजपा सरकार में भी पेपर लीक हुए और अब वर्तमान कांग्रेस सरकार भी उसी राह पर चल रही है। भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत के कारण ये सब सम्भव हो रहा है। अतः आम आदमी पार्टी जल्द ही युवा हितों के लिए आन्दोलन का रास्ता इख्तियार करेगी। कल्पित हरित ने बताया कि राजस्थान में जिस प्रकार से भर्ती परीक्षा के पेपर लीक किए जा रहे है, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में है आज के समय मे गरीब किसान अपने बच्चों को बड़ी परेशानी से परीक्षा की तैयारी कराते हैं और बड़ी मुश्किल से युवा परीक्षा देने हेतु बसों, ट्रेनों में सफर करके परीक्षा देने जाता है लेकिन अंतिम समय पर पेपर लीक होने से हर युवा अपने आपको ठगा सा महसूस करता है और पूरी तरह हताश हो जाता है एक बेरोजगार युवा सरकारी भर्ती के इंतजार के बाद हजारों रुपए खर्च करके तैयारी करता है और परीक्षा वाले दिन पेपर लीक की खबर से भयानक रूप से आहत हो जाता है और कहीं ना कहीं आत्महत्या या अन्य कोई ग़लत मार्ग का चयन कर लेता है। इस मौके पर रवि बालोटिया, प्रीतम, हरिराम कोडवानी, पंकज जटिया, प्रदीप जैन, नारूभाई, महेन्द्र गहलोत, कयामुद्दीन शेख आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया