विधायक रावत बने गेगल ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2022 || अजमेर || गेगल ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल का चुनाव दिनांक 30 नवम्बर को गेगल में निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमे वार्ड 1 से अब्दुल जलील, वार्ड नं 2 से मांगी लाल, वार्ड नं 3 से रघुवीर सिंह रावत, वार्ड नं 4 से सुरेश सिंह रावत, वार्ड नं 5 से गोपाल सिंह रावत, वार्ड नं 6 से मोहन लाल, वार्ड नं 7 से कविता रावत, वार्ड नं 8 से जगवीर सिंह रावत, वार्ड नं 9 मुकद्दर खान, वार्ड नं 10 से सराजूदीन, वार्ड नं 11 से मीरा रावत, वार्ड न 12 लियाकत का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुवा। 10 दिसंबर को समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश सिंह रावत (विधायक पुष्कर) को और उपाध्यक्ष पद पर मुकद्दर खान को निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर समिति मुख्यालय पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वर्तमान एवं पूर्व संचालक मण्डल के सदस्यों का ग्रामवासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात अध्यक्ष सुरेश सिंह रावत, विधायक पुष्कर व उपाध्यक्ष को कार्य भार ग्रहण करवाया गया। इस उपलक्ष में समिति के पूर्व अध्यक्ष हरी राम चौधरी, लीडी जीएसएस के अध्यक्ष सूरज करण डिया, ऊंटडा अध्यक्ष मेहराज खान के साथ ही निर्वाचन अधिकारी गायत्री रेडिया व समिति व्यवस्थापक सुखपाल सिंह रावत, भूडोल व्यवस्थापक शहादत अली, नरवर व्यवस्थापक मिठू सिंह रावत, रामनेर ढाणी व्यवस्थापक अमर सिंह रावत एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित