विधायक रावत बने गेगल ग्राम सेवा सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2022 || अजमेर || गेगल ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल का चुनाव दिनांक 30 नवम्बर को गेगल में निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमे वार्ड 1 से अब्दुल जलील, वार्ड नं 2 से मांगी लाल, वार्ड नं 3 से रघुवीर सिंह रावत, वार्ड नं 4 से सुरेश सिंह रावत, वार्ड नं 5 से गोपाल सिंह रावत, वार्ड नं 6 से मोहन लाल, वार्ड नं 7 से कविता रावत, वार्ड नं 8 से जगवीर सिंह रावत, वार्ड नं 9 मुकद्दर खान, वार्ड नं 10 से सराजूदीन, वार्ड नं 11 से मीरा रावत, वार्ड न 12 लियाकत का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुवा। 10 दिसंबर को समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश सिंह रावत (विधायक पुष्कर) को और उपाध्यक्ष पद पर मुकद्दर खान को निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर समिति मुख्यालय पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वर्तमान एवं पूर्व संचालक मण्डल के सदस्यों का ग्रामवासियों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात अध्यक्ष सुरेश सिंह रावत, विधायक पुष्कर व उपाध्यक्ष को कार्य भार ग्रहण करवाया गया। इस उपलक्ष में समिति के पूर्व अध्यक्ष हरी राम चौधरी, लीडी जीएसएस के अध्यक्ष सूरज करण डिया, ऊंटडा अध्यक्ष मेहराज खान के साथ ही निर्वाचन अधिकारी गायत्री रेडिया व समिति व्यवस्थापक सुखपाल सिंह रावत, भूडोल व्यवस्थापक शहादत अली, नरवर व्यवस्थापक मिठू सिंह रावत, रामनेर ढाणी व्यवस्थापक अमर सिंह रावत एवं गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न