नववर्ष के कैलेंडर का किया विमोचन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-DEC-2022
|| नसीराबाद || नसीराबाद स्थानीय पत्रकारों अजित सेठी (नसीराबाद प्रेस क्लब संरक्षक) एवम अमित चौकड़ीवाल (नसीराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष) द्वारा छपवाए गए नववर्ष के कैलेंडर का रविवार को विमोचन किया गया । जानकारी के अनुसार दोनो पत्रकारों ने अपने व्यक्तिगत समाचार पत्रों के नाम से ये कैलेंडर छपवाए हैं जिनका विमोचन रामपुरा तेजाजी धाम के मुख्य उपासक गादीपति रतन लाल जी महाराज के कर कमलों से करवाया गया । अब इन कैलेंडरों का निःशुल्क वितरण आमजन सहित सभी विभागों मे करवाया जाएगा । कैलेंडर विमोचन के इस अवसर पर अजित सेठी, अमित कुमार चौकडीवाल, छावनी परिषद के वेरिड बोर्ड सदस्य सुशील गदिया, लोहरवाड़ा के पूर्व सरपंच एवम समाजसेवी गोवर्धन सिंह राठौड़, पत्रकार श्याम सिंह सांखला, पत्रकार निखिल गुर्जर सहित रामपुरा के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment