वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग के पदाधिकारियों ने पेगामे इंसानियत कोंफ़्रेन्स में शिरकत की!

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-DEC-2022 || जयपुर || दिनांक 21/12/22 को हाजी सग़ीर अहमद (लल्लू भय्या) चाँदपोल की सदारत में पेगामे इंसानियत कोंफ़्रेन्स राजपूतसभा भवन एम आई रोड़ पर आयोजन किया गया। आयोजन में ख़ुशुशी मेहमान हज़रत शेख़ अशरफ़ अफ़ेंडी साहब किब्ला जर्मन रहे । सभी समाज के धर्म गुरूओं ने शिरकत की।सभी वक्ताओं ने समाज को एक होकर रहने की नसियत की व अपनी ज़िंदगी को अमली ज़िंदगी बनाने की नसियत की! आपसी भाईचारे का पेगाम दिया।आयोजन में रहीस अहमद क़ुरेशी संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री,अब्दुल रईस प्रदेश मंत्री वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग,मास्टर अनवर शाह साहब,सलावट खां पूर्व चैरमेन वक़्फ़ बोर्ड राज,डाक्टर हबीबुर्रहमान नियाज़ी साहब,हाफ़िज़ मंज़ूर साहब,इमाम ख़ालिद रज़ा साहब बुर्ज वाली मस्जिद,मुफ़्ती ख़ालिद साहब,उमेश नाग जीं,सरदार जी,सनोवर अली व मोजिज लोग मोजूद रहे!

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न