गायंतिका महिला प्रशिक्षण संस्था द्वारा लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2022 || अजमेर || अजमेर में आम का तालाब गुलाब बाड़ी क्षेत्र में गायंतिका महिला प्रशिक्षण संस्था की ओर से लड़कियों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। संस्था की डायरेक्टर पिंकी कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण में लगभग 50 लड़कियां भाग ले रही है। शिविर में लड़कियों को कार्य सिखाने के साथ-साथ चार मशीनें वितरित की गई। कुमावत ने बताया कि गुलाबबाड़ी में मोना ब्यूटी पार्लर द्वारा संस्था की ट्रेनर मोनिका नरवाल द्वारा कोर्स के दौरान फेशियल, ब्लीच, वैक्सिंग, मेकअप का कार्य सिखाया जा रहा है । शिविर में ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया गया जिससे लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा ।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार