डूब क्षेत्र में आवंटित स्कूल खेल मैदान का किया मौका निरीक्षण, आवंटन को निरस्त करने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद डूब क्षेत्र में आवंटित स्कूल के खेल के मैदान का मौका निरीक्षण करने पटवारी सहित अन्य अधिकारी गुरुवार को मौके पर पहुंचे । जानकारी के अनुसार उपखंड की ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा के खेल मैदान के लिए खसरा संख्या 521 में 1.56 हेक्टैयर भूमि का आवंटन तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद ने वर्ष 2020 में किया था जो पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया था । उक्त भूमि कि किस्म तो बीड़ दर्ज है परतुं वास्तव में यह खेल मैदान के लिए आवंटित भूमि चबुतरिया तालाब के डूब क्षेत्र में है । पूर्व सरपंच गोरधनसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा ने ग्राम सभा वर्ष 2018 , 2019, 2020 में प्रशासन गाँवों के संग आयोजित शिविरों में हर वर्ष खेल मैदान के लिए खसरा संख्या 517 में खेल मैदान आवटंन हेतु प्रस्ताव दिये किन्तु ग्राम पंचायत के प्रस्तावों को अनदेखा कर डूब क्षेत्र में आवटंन कर दिया । जब इस गलत आवटंन की जानकारी हुई तो प्रसाशन को इस बाबत जानकारी दे कर उक्त आवंटन को निरस्त करने की मांग की गई परंतु उसके बावजूद इसका निस्तारण नहीं हुआ । ग्रामीणों ने वर्ष 2021 के प्रशासन गाँवों के संग केम्प एवं जनसुनवाई केम्प का दो दो बार बहिष्कार भी किया । डूब क्षेत्र में किए गए आवंटन को निरस्त नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । गत मंगलवार को पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी सुश्री अंशुल आमेरिया को मामले से अवगत कराया था जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई अमल में लाते हुए पटवारी को मौका रिपोर्ट देने के आदेश दिए जिस पर गुरुवार को मौके पर पहुंचकर हल्का पटवारी अनुराधा गवेंद्रा, लोहरवाड़ा पटवारी दाताराम ने जसवंतपुरा स्कूल की प्रधानाध्यापिका, अध्यापक महेंद्र चौधरी को साथ ले कर खेल मैदान का मौका निरीक्षण किया जहा मोके पर वर्तमान में खेल मैदान के एक तिहाई भाग पर पानी भरा मिला । ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में पानी भरने पर सम्पूर्ण भूमि पानी में डूब जाती है । इस मौके पर पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़, मोहन लाल शर्मा, वार्ड पंच सत्यनारायण जाट, सूरज करण जाट, गणपत चैधरी सहित गणमान्य मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार