76 जरूरतमंद छात्राओ को स्वेटर वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2022 || अजमेर || केसरगंज स्थित श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की जरूरतमंद 76 बालिकाओं को लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लायन रमाकांत बाल्दी के सहयोग से सर्दी से बचाव हेतु स्कूली स्वेटर प्रदान किए गए । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि बढ़ती सर्दी में भी कई छात्राऐं बिना स्वेटर स्कूल आ रही थी । क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने भामाशाह के सहयोग से ये सेवा कार्य संपन्न कराया । स्कूल ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मंत्री, उपाध्यक्ष सूरज नारायण लखोटिया, सचिव हरिनारायण सोमानी , सुभाष नवाल , ओमप्रकाश गुप्ता ने स्कूल व्यवस्था को माकूल बताते हुए कहा कि बालिकाओं में अच्छे संस्कार हैं l कार्यक्रम में लायन रमाकांत बाल्दी ने सभी बच्चों से अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंकर मां बाप के सपनो को पूरा करने का आह्वान किया । क्लब सचिव लायन एन के माथुर ने कहा कि स्कूल की या बच्चो की कोई भी आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति के लिए स्कूल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब ध्यान रखेगा l इस अवसर पर लायन राम किशोर गर्ग , लायन जे के जैन, लायन हरीश गर्ग, पुरुषोत्तम आसवानी सहित अन्य एवम शाला स्टाफ उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन अध्यापिका तारावती रावत ने किया । प्रधानाध्यापिका ऋचा मिश्रा ने स्कूल के बारे में बताया । प्रधानाचार्य नीता खन्ना ने सभी का धन्यवाद किया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न