तिहारी ग्राम के 65 विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर भेंट किए, राजकीय विद्यालय के सभी विद्यार्थी फल एवम टाफीया आदि पाकर हुए खुश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-DEC-2022
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायन महेंद्र डोसी के सहयोग से ग्राम तिहारी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाली 65 छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर पहनाए गए साथ ही सभी विद्यार्थियों को फल के साथ टोफीयो का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा दिए गए प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम "आओ गांव चले सेवा करे" एवम "आवश्यकता अनुरूप सेवा" के अंतर्गत अल सुबह ही क्लब के पूर्व सचिव लायन कमल बाफना के संयोजन में लायन महेंद्र जी डोसी, लॉयनेड रितु डोसी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपत सिंह जैन 65 स्वेटर,फल एवम टॉफीया आदि लेकर ग्राम तिहारी पहुंचे जहा ग्राम के सरपंच,विद्यालय की प्रधान संतोष गुर्जर,अध्यापिका अनिता गौड़,राधा शर्मा,ग्राम के प्रबुद्धजन मूलचंद सुराणा,रिखब चंद सुराणा,ज्ञान चंद सुराणा, प्रतेश भंडारी,राम प्रसाद भाकर,सुशील जोशी आदि ने क्लब सदस्यो का स्वागत किया
संयोजक लायन कमल बाफना ने बताया कि सभी चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर प्रदान किए अंत में विद्यालय प्रधान ने सेवा सहयोग हेतु क्लब सदस्यो के प्रति आभार ज्ञापित किया
Comments
Post a Comment