51 जरूरत मंदों को कंबल और खाने का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2022
|| अजमेर || एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब और ज़रूरत मंदों को बिहारी गंज से लेकर रोडवेज वर्कशॉप माखुपुरा में 51 जरूरत मंदों को कंबल और खाने के पैकेट्स का वितरण किया गया जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये,आज शिव चरण जी की तीसरी जयन्ती पर ये सेवा दी गयी,सहयोग नीलम दीदी का रहा संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था जरूरत मंदों के लिए अपने निजी और सहयोग स्तर से 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक, और खाने से सेवा देती आ रही है,
आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,अंश गर्ग धर्मेंद्र शर्मा उपस्थिति थे
Comments
Post a Comment