51 जरूरत मंदों को कंबल और खाने का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2022 || अजमेर || एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था)द्वारा खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब और ज़रूरत मंदों को बिहारी गंज से लेकर रोडवेज वर्कशॉप माखुपुरा में 51 जरूरत मंदों को कंबल और खाने के पैकेट्स का वितरण किया गया जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये,आज शिव चरण जी की तीसरी जयन्ती पर ये सेवा दी गयी,सहयोग नीलम दीदी का रहा संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था जरूरत मंदों के लिए अपने निजी और सहयोग स्तर से 2016 से ही वस्त्र बैंक,बुक बैंक, और खाने से सेवा देती आ रही है, आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,अंश गर्ग धर्मेंद्र शर्मा उपस्थिति थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न