राजगढ़ धाम पर मनोकामना स्तम्भ की 20वी वर्षगांठ पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा//बाबा भैरव के जयकारों से गूंजा राजगढ़ धाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-DEC-2022 || नसीराबाद || श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ के तत्वावधान मे ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ का महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व माँ कालिका के जयकारों के बीच मनाया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर में प्रातः मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर पंडित सत्येन्द्र शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज व मुख्य अतिथि के सान्ध्यि में हवन-यज्ञ हुआ। हवन की पूर्णाहुती के बाद माँ कालिका व बाबा भैरव की व गुरूआरती हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुडी ठा.प्रेम सिंह गौड़ राजगढ़ एवं पूर्व शिक्ष मंत्री नसीम अख्तर, महेन्द्र सिंह रलावता तथा अन्य अतिथियों द्वारा मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर भैरवधाम पर प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओं की संख्या डेढ लाख के आंकड़े को भी पार कर गई। श्रद्धालु सायंकाल आरती तक धाम पर आकर परिक्रमा करते रहे और बाबा भैरव व माँ कालिका के समक्ष शीश झुकाकर चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। ठा. प्रेम सिंह गॉड, कमल नागोरा श्याम सेन, महावीर सेन, मांगीलाल, मुकेश माली, पांचू लाल, मुकेश खींची, तेजमल, शंकर के तत्वावधान में राजगढ़ ग्राम वासियों की तरफ से महाराज का शाफा शाल व 151 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की वर्षगाँठ के शुभअवसर पर राजगढ़ धाम में मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने आने वाले समस्त श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भरण पोषण करे वही भैरव है। भगवान देता है, लेता नहीं। राजगढ़ धाम पर आज तक भी कोई भिखारी मंदिर के बाहर भीख मांगता नजर नहीं आया है क्योंकि भिक्षावृत्ति समाज व हमारे देश के लिए अभिशाप के रूप में न उभरे जिसके लिए धाम पर देने वाला बाबा भैरव इतना मजबूत है कि भिखारी की भी तमाम आवश्यकताएँ की पूर्ति कर देता है जिससे उनकी भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति समाप्त हो जाती है। भिक्षावृत्ति उन्नमूलन अभियान राज्य सरकार चला रही है जबकि राजगढ़ भैरव धाम पर पिछले कई वर्षों से यह अभियान अनवरत जारी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुडी ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ धाम राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अद्भुत ख्याति प्राप्त देवस्थान है जहाँ चम्पालाल महाराजश्री निस्वार्थ भाव से मानव जीव प्राणी की सेवा कर रहे हैं जिसका बखान शब्दों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है । धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुडी, सासंद पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर, पींडवाडा अबू विधायक समाराम गरासिया, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति नगर परिषद अजमेर, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व चैयरमेन सचिन सांखला, विकास चौधरी किशनगढ, राजेन्द्र राठौड़ अति. आयुक्त आबकारी अजमेर संभाग, एन.एल. राठी सचिव अजमेर डिस्कॉम, अंशुल आमेरिया उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद,हितेश चौधरी मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार नसीराबाद,राजेन्द्र कड़ी सहायक अभियन्ता एडीए,विपुल सेनी कनिश्ठ अभियन्ता सराधना ने भी मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक भवानीखेड़ा (राजगढधाम) में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ राजगढ़ भैरव धाम के मनोकामना पूर्ण स्तंभ के स्थापना दिवस पर शिरकत की व राजगढ़ में जन आक्रोश यात्रा के पत्रक वितरित किए भाजपा मंडल भवानी खेड़ा के बूथ संख्या 104,105 पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती मनाई साथ में मंडल प्रवासी सूरज मेघवंशी व सरिता गैना, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरासिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य रामदेव रावत ,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष भागचंद माली, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष भीलवाड़ा कांता जी,मुरलीधर छापरवाल, उपाध्यक्ष शिवकुमार रील, कोषाध्यक्ष मुकेश पुरी, राजगढ़ पूर्व सरपंच रामदेव रावत, राहुल उरियात, मुन्नालाल गोयर, सुरेंद्र सिंह, मनोज टेलर, भीम सिंह, मेघजी, प्रेमचंद माली, कमलेश सैनी ,कमल नागोरा, रामप्रसाद माली , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रावत महेंद्र सिंह रावत आदि रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार