कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा कार्यक्रम के संबंध में बैठक संपन्न 2 से 8 जनवरी को अजमेर जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-DEC-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गठित श्री अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण एवं जन आशीर्वाद यात्रा पूर्वी राजस्थान इकाई के तत्वावधान में राजस्थान में भ्रमण करती हुई 2 से 8 जनवरी 2023 को अजमेर जिले में भ्रमण के लिए आयेगी जिसकी तैयारियों व कार्यक्रम को अंतिम रूप देने पर विचार विमर्श करने हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर की मुख्य शाखा, महिला शाखा व युवा शाखा के पदाधिकारियों व अजमेर के प्रमुख अग्रवाल बंधुओं की बैठक संस्था के कार्यालय हिन्द पेपर मार्ट, केसरगंज पर संस्था जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में विचार विमर्श कर इस यात्रा के 2 से 8 जनवरी तक अजमेर जिले में आगमन पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देकर निर्धारित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व जिला महामन्त्री पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा को सफल बनाने हेतु अजमेर के सकल अग्रवाल बंधुओं, मातृशक्ति व युवाओं तथा विभिन्न धड़ों, संस्थाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया है। इस यात्रा के अजमेर कार्यक्रम को निर्धारित करने व यात्रा सफल व भव्य बनाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में अजमेर जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व जिला महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित अग्र बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि अग्रविभूति स्मारक (अग्रोहा शक्ति पीठ ) में भगवान अग्रसेन जी की आराध्य देवी एवं समस्त अग्रवालों की कुल देवी आध्य महालक्ष्मी जी एवं अष्टलक्ष्मी जी का विशाल एवं विश्वस्तरीय भव्य मंदिर निर्मित किया जा रहा है जिसमें 108 किलो ठोस चांदी से आध्य महालक्ष्मी जी की प्रतिमा व 108 किलो ठोस चांदी से उनके सिंहासन को बनाकर मंदिर में स्थापित किया जायेगा, मंदिर को भव्य एवं विशाल रूप देने के लिये यह मंदिर लगभग 108 फुट ऊँचा, 108 फुट लम्बा एवं 108 फुट चौड़ा बनाया जायेगा जो कि प्रत्येक अग्रवाल बंधु व मातृशक्ति व युवाओं की आस्था का केंद्र बन कर उभरेगा। मंगल व अग्रवाल ने कहा कि इस मंदिर के व्यापक प्रचार प्रसार तथा इस निर्माण कार्य में देश के प्रत्येक अग्रवाल बंधु, मातृशक्ति व युवाओं व आमजन को भावनात्मक रूप से जोड़ने के उद्देश्य से पूरे देश में आध्य महालक्ष्मी रथयात्रा निकाली जा रही है। संस्था जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व महामंत्री शैलेंद्र अग्रवाल तथा महिला शाखा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व युवा शाखा जिलाध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से 2 से 8 जनवरी तक अजमेर जिले में इस रथयात्रा के भ्रमण आदि का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह रथ यात्रा 2 जनवरी को अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी, 3 से 6 जनवरी अजमेर जिले के किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, केकड़ी व विजयनगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण करेगी उसके पश्चात 7 जनवरी को पुनः अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी तथा अंतिम दिन 8 जनवरी रविवार को अजमेर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। रथयात्रा का जगह जगह अग्रवाल बंधुओं व आमजन द्वारा भव्य स्वागत व आरती की जायेगी। यात्रा के सफल आयोजन हेतु स्वागत समिति, मुख्य आयोजन समिति, क्षेत्रीय आयोजन समितियाँ तथा अन्य विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें प्रमुख अग्रवाल बंधुओं तथा अजमेर की प्रमुख अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है । यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक में गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, श्रीमती रेणु मित्तल, गिरिराज अग्रवाल सहित प्रवीण अग्रवाल, कैलाशचंद अग्रवाल, विष्णु मंगल, प्रदीप बंसल, महेंद्र जैन मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, राजेंद्र मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार मित्तल, सुरेश मंगल, गिरधर गोपाल गोयल, रमेशचंद मित्तल, विनय गुप्ता, दीपक ऐरन, हेमंत तायल, अंशु सिंहल, अमित श्रीया व वीरेंद्र अग्रवाल आदि समाज बंधुओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल ने किया व अन्त में जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार