केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, विद्यार्थीयों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2022 || अजमेर || केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जयपुर रेंज के आईजी विक्रम सहगल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के मीणा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को शाल पहनाकर एवं श्रीफल भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ जी.सी.-2 के डी.आई.जी.पी. अनिल कुमार सिंह, जी.सी.-1 के डीआईजी (मेडीकल) श्री बलराज बेगरा, जी.सी.-1 के सीओ अनिल कुमार प्रसाद, जी.सी.-1 सी.एम.ओ.(कंपोजिट अस्पताल), एवं जी.सी.-2 सी.एम.ओ. बिंदिया नागर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज़ कराई। विद्यालय की छात्रा शुभांजलि द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना ने माहोल को संगीतमय बना दिया। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के स्वागत में सुमधुर स्वागत गीत "हम स्वागत करते हैं" द्वारा श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के मीणा द्वारा मुख्य अतिथि सहित समस्त पधारे हुए गणमान्य लोगों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के शैक्षिक, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उन्नयन के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी के साथ ही विद्यालय के गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम का वर्ष दर वर्ष शिखर की ओर बढ़ने का पूरा विश्लेषण प्रस्तुत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत ‘गणेश वंदना' से हुई। उसके बाद प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रिंग डांस' बादल पे पांव है', एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को प्रदर्शित करने वाला यूनिटी डांस ,संगीत नाट्य 'झांसी की रानी' प्रस्तुत किया। ‘फोक फ्यूजन’ डांस द्वारा भारत की सांस्कृतिक एकता को दर्शाया गया। लोक कला एवं संस्कृति पर आधारित राजस्थानी नृत्य 'आओ जी पधारो म्हारे देश' हरियाणवी नृत्य 'टोकरी पीतल की मैं पानी भरण ने लाई' गुजराती नृत्य 'ढोलीडा ढंग ढंग बाजे' एवं पंजाबी नृत्य 'काला डोरिया 'की विद्यार्थियों के द्वारा भावभीनी प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि विक्रम सहगल ने अपने करकमलों से बोर्ड परीक्षाओं, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं शिल्ड आदि से नवाज़ा। दूसरे राउंड के पुरस्कारों का वितरण डीआजीपी. जी.सी.- 2 अनिल कुमार सिंह, बलराज बेगरा एवं अनिल कुमार प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि विक्रम सहगल, आई.जी.पी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जयपुर रेंज ने अपने आशीर्वचन में विद्यालय के दिन प्रति दिन शिखर की ओर बढ़ती यात्रा की प्रशंसा की एवं प्राचार्य द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी एवं अन्य सभी विद्यार्थियों को भी अपने पसंदीदा क्षेत्र में पूरे जी-जान से आगे बढ़ने का मंत्र दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की प्रतिभाओं को तराशने वाले शिक्षकों को अपने करकमलों से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में ललिता शर्मा (पीजीटी अंग्रेजी ) द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा सोनी एवं स्वप्न शर्मा द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में संगीत शिक्षिका अमृता कपूर एवं सौरभ भाटी का प्रयास भी सराहनीय रहा। छायांकन अंकन अरुण कुमार द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न