राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की कार्यशाला संपन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-NOV-2022 || अजमेर || राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व सक्रिय कार्यकर्ताओं की कार्यशाला सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत की अध्यक्षता, सेवादल के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के प्रभारीगण श्री प्रकाश भरतिया व श्रीमती मधु गुरंग के मुख्य आतिथ्य तथा प्रदेश कांग्रेस सचिवगण श्री ललित तूनवाल व श्री जसवंत गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड़, जयपुर में आयोजित की गयी जिसमें संगठन सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ इसके बाद सेवादल के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य व मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री के के पांडे व अन्य पदाधिकारियों के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाञ्जली अर्पित की गयी। कार्यशाला में आगामी माह राजस्थान में आने वाली भारत जोड़ो यात्रा में सभी सेवादल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने, सेवादल संगठन में ब्लॉक व जिला स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़कर कार्यकारिणी गठन करने, आगामी वर्ष में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से संगठन स्तर पर तैयारी प्रारम्भ करने, प्रत्येक जिले में हर माह अलग अलग विधानसभा क्षेत्र में मीटिंग करने तथा हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गत दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल की और से आयोजित की गयी आजादी की गौरव यात्रा में शामिल होने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यशाला में अजमेर से कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारी महिला अध्यक्ष द्रोपदी कोली, पूर्व प्रदेश संगठक विजय नागौरा, प्रदेश सचिव राजकुमार पांड्या, हरिप्रसाद जाटव, अशोक सूकरिया, पुनीत सांखला, प्रीतपाल सिंह, गोपेश, अब्दुल अजीज मुल्तानी, श्रवण चौधरी, हनुमान शर्मा, गुलाब तथा भीलवाड़ा से प्रदेश सचिव विनोद कसेरा, राजकुमार प्रजापत, जिलाध्यक्ष योगेश सोनी सहित पूरे राजस्थान से सेवादल पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटैला ने किया व अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र अडवाना ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया