रूम टू रीड के तत्वावधान में हर कदम बेटी के संग स्कूल से शसक्त बने हम कार्यक्रम का संचालन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-NOV-2022 || अजमेर || रूम टू रीड के तत्वावधान में वार्षिक बालिका शिक्षा कार्यक्रम अभियान हर कदम बेटी के संग स्कूल से शसक्त बने हम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय नक्शा, समुदाय नक्शा,आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र, नुक्कड़ नाटक, किशोरी मेला, परिवार और गाँव चौपाल मुख्य गतिविधियां रहेगी। कार्यकर्ता अनिता यादव ने बताया की अजमेर जिले में कार्यक्रम से जुड़े सभी राजकीय विद्यालयों में अभियान गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवेरा में आज लड़कों के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें बालको के साथ समुदाय में सुरक्षित वातावरण बनाने में उनकी भूमिकाओं को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही गाँव और परिवार चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें समुदाय व परिवार सदस्यों के साथ बालिकाओं द्वारा अभियान की जानकारी साझा की गई और समुदाय में बालिकाओं की शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही बालिका शिक्षा में योगदान को लेकर प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान बच्चे, अभिभावकगण , अध्यापक , समुदाय सदस्य व रूम टू रीड कार्यकर्ता अनिता यादव मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार