मुस्लिम समाज का मेगा ब्लड केम्प कल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-NOV-2022 || नसीराबाद || .माँ भारती ग्रुप नसीराबाद एवं स्थानीय मुस्लिम समाज द्वारा आज मेगा ब्लड कैंप का आयोजन एमडी टावर में किया जाएगा । स्थानीय मुस्लिम समाज के इरफान अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि केम्प प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक एमडी टावर नसीराबाद में मॉ भारती ग्रुप परिवार नसीराबाद व मुस्लिम समाज के सयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जाएगा । इरफान अहमद ने बताया कि उक्त ब्लड कैम्प मरहूम सईद भाई मिस्त्री एवं मरहूम हाजी शमीम पहलवान की स्मृति में रखा गया है और इस रक्तदान शिविर में विधान सभा नसीराबाद की सभी पंचायतों से सभी धर्मों के लोगो का रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है । माँ भारती परिवार ग्रुप नसीराबाद एवम स्थानीय मुस्लिम समाज ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान कर इसे सफल बनाएं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनारायण गुर्जर (पूर्व विधायक ) होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह गुर्जर (पूर्व विधायक), श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ (पूर्व शिक्षा मंत्री), जनाब मेहमूद खान (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक अजमेर), हाजी असलम सदर एवं युवा कांग्रेस नेता अशोक गुर्जर उपस्थित रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न