अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-NOV-2022 || अजमेर || हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------------------------- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा जिला अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक केसर रेस्टोरेंट, हरि भाऊ उपाध्याय नगर में संस्था जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल की अध्यक्षता में किया गया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल व महासचिव श्रीमती कविता अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में संस्था पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन भगवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इसके बाद अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला शाखा अजमेर के जिला महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल ने संस्था के गठन के उद्देश्यों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणु मित्तल ने नवगठित जिला कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए कहा कि संस्था में अन्य सक्रिय महिलाओं को जोड़कर कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। संस्था महासचिव श्रीमती कविता अग्रवाल ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए सभी से सक्रिय सहयोग व रचनात्मक सुझाव देने का आग्रह किया। मनोरंजन कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों द्वारा भजन, गीत, हास्य व्यंग की प्रस्तुतियां दी गयी तथा आकर्षक हाउजी आदि गेम्स भी कराये गये तथा विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन स्वरुचि भोज के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती रेणु मित्तल, श्रीमती कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मिनाक्षी गोयल, सांसकृतिक सचिव पूनम खेतावत, संगठन सचिव हेमलता बंसल, उषा अग्रवाल, संतोष बंसल, संतोष मित्तल, लता अग्रवाल, नीतू पालीवाल, दीपा गर्ग, कामिनी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सरोज बंसल, गीता गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, रमेशचंद मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल आदि मौजुद रहे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न