राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीपट्टा में रूम टू रीड के तत्वावधान मे वार्षिक बालिका शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-NOV-2022 || नसीराबाद || ग्राम पंचायत फारकिया के ग्राम हाथीपट्टा राजकीय स्कूल में हर कदम बेटी के संग स्कूल से सशक्त बने हम का संचालन 7 से 21 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय नक्शा, समुदाय नक्शा,आत्म प्रशिक्षण सत्र, नुक्कड़ नाटक, किशोरी मेला, परिवार और गाँव चौपाल मुख्य गतिविधियां रहेगी । कार्यकर्ता अनिता यादव ने बताया की अजमेर जिले में कार्यक्रम से जुड़े सभी राजकीय विद्यालयों में कैम्पैन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीपट्टा में आज नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा वर्तमान में बालिकाओं की पढ़ाई में आ रही समस्याओं को प्रदर्शित करते हुए सुरक्षित वातावरण को प्राथमिकता दी व समुदाय से आए महिलाओं पुरुषों के साथ इन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । इस दौरान स्कूल अध्यापिका कविता व सरपंच महावीर द्वारा भी नाटक पर अनुभव साझा किए व नाटक के माध्यम से समुदाय के लोगों को जागरूक किया। । इस दौरान सरपंच, वार्डपंच, मनरेगा मेट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समुदाय सदस्य, अभिभावक गण, अध्यापक, बच्चे व रूम टू रीड के साथी नेहा उधले, अनिता यादव मौजूद रहे ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*