नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव को लेकर सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशीयों की तस्वीर साफ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-NOV-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद उपचुनाव को लेकर सोमवार को नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई। पार्षद पूनम सांखला ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋतुका सोनी के समर्थन में नाम वापस ले लिया । जबकि नाम वापसी के समय समाप्ति के पश्चात तक निर्दलीय प्रत्याशी सरोज बिस्सा नाम वापस लेने नहीं पहुंची जिसके कारण भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई। रिटर्निंग अधिकारी अंशु आमेरिया ने बताया कि नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में कांग्रेस से ऋतुका सोनी, भाजपा से अनीता मित्तल, निर्दलीय के रूप में सरोज बिस्सा मैदान में है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया की प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। भाजपा प्रत्याशी अनीता मित्तल को कमल, कांग्रेस प्रत्याशी ऋतुका सोनी को हाथ, निर्दलीय प्रत्याशी सरोज बिस्सा को चाबी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है । 10 नवंबर को मतदान होगा मतदान की समाप्ति के पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिये जायेगे ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत