नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र जन आक्रोश यात्रा का होगा भव्य शुभारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-NOV-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद भाजपा की बैठक जन आक्रोश यात्रा को लेकर रविवार को संत कंवर राम धर्मशाला नसीराबाद में आयोजित हुई । नसीराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट महेश मेहरा ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा की लॉन्चिंग 4 दिसंबर नसीराबाद विधानसभा में की जाएगी । बैठक प्रारंभ से पूर्व भारत माता एवं महापुरुषों के चित्र पर माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि कांग्रेस की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। 4 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने महिलाओं युवाओं किसानों के साथ अत्याचार किया है। सत्ता में आई कांग्रेस सरकार युवाओं को एवं किसानों के साथ धोखा कर 12 दिन में कर्जा माफ करने का आश्वासन देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है। कांग्रेस सरकार ने मंदिरों को तोड़ा और इसी के राज में पुजारियों की हत्या दिनदहाड़े की गई। बिजली पानी सड़कें आदि जन समस्याओं को लेकर जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से हर गांव ढाणी तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे और पत्रों के माध्यम से जन विरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे। नसीराबाद विधायक ने बताया कि कांग्रेस सरकार में घोटाले कर आम जनता का शोषण करने का कार्य किया। देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने बैठक लेते हुए जन आक्रोश आंदोलनरत की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा की नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र जन आक्रोश रथ यात्रा का कार्यक्रम पीसांगन मंडल से आयोजित किया जाएगा 4 दिसंबर किया जाएगा 4 व 5 दिसंबर को पीसांगन मंडल मे हर गांव ढाणियों बुथ तक रथ के माध्यम से जन विरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसभा आयोजित की जाएगी। भवानीखेड़ा मंडल 6 एवं 7 दिसंबर, मांगलियावास मंडल 8 व 9 दिसंबर, नसीराबाद ग्रामीण मंडल 10, 11 दिसंबर, श्रीनगर मंडल 12 एवं 13 दिसंबर, नसीराबाद शहर मंडल 14 दिसंबर, जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी।बैठक में जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, विधानसभा प्रभारी गौरव यादव, जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत, नसीराबाद नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मित्तल, जन आक्रोश यात्रा सह समन्वयक शक्ति सिंह रावत,एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतन गोयल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला मंत्री सुनीता यादव, जिला उपाध्यक्ष सूरज करण मेघवंशी, पूर्व उपजिला प्रमुख ताराचंद रावत, पीसांगन प्रधान दिनेश नायक, नसीराबाद मंडल अध्यक्ष महेश मेहरा, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी, नसीराबाद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक वैष्णव, भवानीखेड़ा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, पीसांगन मंडल अध्यक्ष मुन्ना लाल कुमावत, मांगलियावास मंडल अध्यक्ष रामपाल सिंह राठौड़, महेंद्र चौधरी, नगर पालिका पार्षद रोहिताश, मंडल महामंत्री काली बाबानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव तेला, पीसांगन मंडल महामंत्री रमेश सिंह, भागचंद सिंह रावत, संजय सोनी, महावीर मेघवंशी, रामदेव गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न