बार एसोसिएशन नसीराबाद ने मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-NOV-2022 || नसीराबाद || नसीराबाद बार एसोसिएशन नसीराबाद ने जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सहित राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर को ज्ञापन देकर स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान और आवश्यकता की पूर्ति की मांग की है । नसीराबाद बार एसोसिएशन के सचिव आशीष अजमेरा ने ज्ञापन के जरिये बताया कि नसीराबाद में स्थाई व नियमित रूप से अपर जिला एवं सेशन न्यायालय प्रारंभ की जाए क्योंकि नसीराबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट की राज्य सरकार द्वारा नियमित होने की घोषणा के बावजूद स्थानीय रूप से वह नियमित रूप से न्यायाधीश की नियुक्ति नहीं हो रही है जिससे यहां पर नियमित रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट प्रारंभ नहीं हो पा रहा है जिससे स्थानीय वकीलों पक्षकारों में आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है साथ ही नसीराबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट का भवन नही बन रहा है । अजमेर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्मित होने की घोषणा के बावजूद भी यहां पर अभी तक अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट के भवन का निर्माण नहीं हो रहा है जिससे स्थानीय वकीलों पक्षकारों में आम जनता को काफी परेशानी हो रही है तथा साथ ही अपर जिला एवं सत्र न्यायालय एडीजे कोर्ट का भवन न्यायालय परिसर के अलावा कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने का भी विचार हो रहा है जो पूर्णतया उचित नही है । इसलिए अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ए डी जे कोर्ट भवन हेतु नसीराबाद न्यायालय परिसर में ही पर्याप्त जगह है और यह भवन यही बनाया जाना उचित होगा । अन्य मांगों में नसीराबाद न्यायालय के रिकॉर्ड रूम को विजयनगर से नसीराबाद कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने, नसीराबाद न्यायालय के वकीलों के लिए एक बार हॉल व चेंबर बनाए जाने, नसीराबाद न्यायालय में नकल हेतु टिकट व्यवस्था के स्थान पर नगद रुपए जमा कराए जाना तथा नसीराबाद जिले में उच्च न्यायालय द्वारा वकीलों के लिए कोर्ट परिसर में निर्मित कैंटीन प्रारंभ किए जाने तथा उसका कब्जा बार एसोसिएशन नसीराबाद को दिया जाना आदि शामिल है । नसीराबाद बार एसोसिएशन ने सभी बिंदुओं के शीघ्र अति शीघ्र निराकरण की मांग की ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया