कोली समाज की बैठक संपन्न , छात्रावास के लिए भूमि आवंटन एवं झलकारी बाई जयंती मनाने पर हुई चर्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-NOV-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय कोली समाज जिला इकाई अजमेर की बैठक रविवार को मीरा निकुंज धोला भाटा अजमेर में संपन्न हुई, जिसमें कोली समाज के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन एवं झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। अखिल भारतीय कोली समाज इकाई अजमेर जिला अध्यक्ष श्री लेखराज राजोरिया ने बताया कि कोली समाज के छात्रावास के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से रियायती दरों पर भूमि आवंटन के लिए आवश्यक कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। पिछले माह प्रशासन द्वारा आयोजित जनसुनवाई में संघ द्वारा इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर सकारात्मक कार्यवाही हुई। भूमि आवंटन के संबंध में प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं शर्तों की पालना में भूमि आवंटन के लिए अग्रिम कार्यवाही संघ द्वारा की जाएगी। जिसके तहत आवश्यक बैंक डीडी, संबंधी दस्तावेज प्राधिकरण कार्यालय में जमा करवा दिए जाएंगे। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा उक्त नियमों एवं शर्तों पर चर्चा कर भूमि आवंटन के लिए होने वाली अग्रिम कार्रवाई हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस माह की आगामी 22 नवंबर को झलकारी बाई जयंती है। कार्यक्रम अनुसार जयंती की पूर्व संध्या पर सांय 6 बजे धोला भाटा चौराहे पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसी प्रकार 22 नवंबर मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे पंचशील झलकारी बाई स्मारक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न