मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने अजमेर की उर्मिला बाल्दी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2022 || अजमेर || मन की बात कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में हो रहे अद्वितीय सेवा कार्यों को रेखांकित किया बीते आठ वर्षो में केंद्र सरकार के प्रयासो से चिकित्सा कर्मियों की कड़ी मेहनत से एवम चिकित्सकीय व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न लोगो तथा समूहों के प्रयासों से देश में चिकित्सा सुविधा की संख्या एवम उनकी गुणवता में आशातीत बढ़ोतरी हुई है फिर भी कुछ आनुवंशिक रोग ऐसे है जो आज भी चुनौती बने हुए है इन्ही में से एक रोग है मस्क्युलर डिस्ट्रोफी । यह एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी आयु में हो सकती है जिसमे मांसपेशियां अपने आप कमजोर होने लगती है रोगी का अपने अंगों पर नियंत्रण कम होने लगता है और दैनिक जीवन भी दुभर हो जाता है प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में रहने वाली उर्मिला बाल्दी के प्रयासों से इस रोग से पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए "मानव मंदिर" नामक चिकित्सा केंद्र सोलन में ही सक्रिय है जो आशा की एक नई किरण बन कर उभरा है जो हम सभी को प्रेरणा देने वाला है यह अजमेर के लिए गर्व की बात है कि उर्मिला बाल्दी प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय श्री रामजस जी बाल्दी की पुत्र वधु है एवम सेवा निवृत चीफ सेक्रेटरी आई ए एस व वर्तमान में रेरा चेयरमैन हिमाचल प्रदेश डॉक्टर श्रीकांत बाल्दी की धर्मपत्नी है डॉक्टर श्रीकांत बाल्दी अजमेर के प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाजसेवी रमाकांत बाल्दी के लघु भ्राता है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न