न्यायिक कर्मचारी की हत्या की सीबीआई जांच एवम मुआवजा दिलाने की मांग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-NOV-2022
|| नसीराबाद || श्री कहार समाज सुधार समिति नसीराबाद ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर न्यायिक कर्मचारी महिला की हत्या की सीबीआई जांच कराने दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करवाने न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा के सभी आश्रितों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण करवाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाते हुए मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है । श्री कहार समाज सुधार समिति नसीराबाद के महेश कुमार मेहरा (एडवोकेट) ने बताया कि सुभाष मेहरा जयपुर सत्र न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी अल्प वेतनभोगी कर्मचारी था तथा उसकी ड्यूटी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिटी जयपुर कृष्ण कुमार के निवास स्थान पर थी । गत 10 नवंबर 2022 को सुभाष चौक जयपुर थाने से उसके परिजनों के पास फोन आया कि आपके भाई सुभाष मेहरा की तबीयत खराब है और आपके परिवार वालों को न्यायाधीश बुला रहे हैं फिर पुलिस थाने वालों ने न्यायाधीश महोदय को फोन करके बताया कि सुभाष मेहरा के परिवार वाले आ गए हैं और जब न्यायाधीश महोदय ने कहा कि उसके परिवार वालों को पुलिस की गाड़ी में लेकर उनके घर आने के लिए कहा जिस पर सुभाष मेहरा के परिजन पुलिस वालों के साथ न्यायाधीश के घर पहुंचे तो वहां देखा कि सुभाष मेहरा का मृत शरीर वहां पड़ा था और शरीर जला हुआ था यहां तक कि उसका मोबाइल फोन भी गायब था जो निश्चित रूप से सुभाष मेहरा की हत्या होना प्रतीत होता है । श्री कहर समाज सुधार समिति ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि उक्त मामले की सीबीआई जांच कराई जाए तथा आरोपी को दंडित करवाया जाए इसके अतिरिक्त मृतक सुभाष मेहरा जो की अल्प वेतनभोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था उसके सभी आश्रितों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करवाई जाए एवं मृतक कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में नियुक्ति दिलाई जाए और मृतक परिवार को मुआवजा राशि दिलवाई जाए कहार समाज ने मांग की है कि यदि 15 दिवस में कार्यवाही नहीं करवाई गई तो मजबूर होकर कहार, कीर, कश्यप समाज को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
Comments
Post a Comment