नेत्रहीन बालिकाओं के दैनिक उपयोग हेतु दो डाइनिंग टेबल भेंट
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-NOV-2022
|| अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित नेत्रहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर में शिक्षा,संस्कार के साथ स्वरोजगार के कार्यों के लिए शिक्षा ग्रहण करने वाली बालिकाओं के दैनिक उपयोग (भोजन ग्रहण करने के लिए) में कार्य में आने वाली दो डाइनिंग टेबल भेंट की
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के उपाध्यक्ष तारा चन्द सेठी की प्रेरणा से दीमापुर निवासी कुमारी लविस्का पाटोदी व सूरत निवासी सोनम अजीत अमन बिनायकया के सहयोग से राष्ट्रीय संत कृष्णानंद स्वामी महाराज के आथित्य में डाइनिंग टेबल का लोकार्पण कराया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर मुकेश पालीवाल एवम सुधा पालीवाल की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में लाडली घर की तीस बालिकाओं को मिष्ठान मौसम की मिठाई (दाल बिदाम का हलवा) युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन समिति संरक्षक राकेश पालीवाल एवम कमलेश पालीवाल के संयोजन में कराया गया
इस अवसर पर सुभाष गंगवाल , दीपक पाटनी , रेणु पाटनी , गुणमाला गंगवाल , अनामिका सुरलाया , सुषमा पाटनी , इंद्रा कासलीवाल , प्रिया पाटनी , वर्षा बड़जात्या आदि ने सेवा दी
अंत में अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment