मंदिर के रास्ते मे बनाये जा रहे अवैध रास्ते के निर्माण को बंद करवाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-NOV-2022 || नसीराबाद || रेगरान विकास समिति नसीराबाद ने नसीराबाद उपखंड अधिकारी को मार्फत तहसीलदार ज्ञापन देकर समाज के वर्षों पुराने मंदिर के रास्ते में बनाये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने एवं माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया । सर्व रैगर समाज नसीराबाद के भगवान दास दपक्यावर ने सर्व रैगर समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया की दलित समाज के व्यक्तियों का वर्षों पुराना एक काली माता का मंदिर ग्राम बारापत्थर में स्थित है उक्त मंदिर में वर्षों से खसरा संख्या 442 में आवागमन हेतु उपयोग किया जा रहा है तथा मौके पर उक्त खसरे पर रास्ता भी बना हुआ है जो कि मंदिर में हाईवे से होकर जाता है । भगवान दास ने बताया मंदिर के रास्ते को भू माफिया रास्ते पर निर्माण कार्य कर उक्त रास्ते को बंद करने पर आमादा है जबकि उक्त रास्ते हेतु रेगर समाज द्वारा एक सिविल वाद सिविल न्यायाधीश नसीराबाद के समक्ष पेश किया गया था उक्त रास्ते वाले संपूर्ण खतरे पर निर्माण नहीं करने का न्यायालय द्वारा आदेश भी दिया गया है किंतु भू माफियाओं द्वारा उक्त रास्ते को बंद करने हेतु निर्माण चल रहा है और समाज के लोगों द्वारा मना करने पर भूमाफिया जान से मारने की धमकी देते हैं भगवान दास ने बताया कि पूर्व में भी अजमेर जिला कलेक्टर एवं नसीराबाद उपखंड अधिकारी को इस हेतु प्रार्थना पत्र देकर संबंधित मामले में कार्यवाही की मांग की गई थी परंतु आज दिनांक तक इसमें कार्यवाही नहीं हुई जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं । सर्व रेगर समाज ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को बंद करवाने की शीघ्र ही मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार