उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस बेडे के नए मुखिया के तौर पर पदभार संभाला

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-NOV-2022 || राजस्थान || राजस्थान पुलिस के मुखिया एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद गुरूवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस बेडे के नए मुखिया के तौर पर पदभार संभाल लिया. पदभार संभालते ही प्रदेश के नए पुलिस मुखिया ने पुलिस का चेहरा बदलने और माफियाओं पर लगाम कसने के संकेत दिए . बता दें कि गुरूवार को राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर सेवानिवृत्त हो गए. डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति के बाद 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा को प्रदेश के नए डीजीपी का पदभार सौंपा है. डीजीपी एमएल लाठर की सेवानिवृत्ति से पहले ही 27 अक्टूबर को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा को नए डीजीपी के रूप में नामित किया था. पदभार संभालते ही वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी उमेश मिश्रा राजस्थान के 35वें डीजीपी बन गए. उमेश मिश्रा को प्रदेश की कमान निवर्तमान डीजीपी एमएल लाठर ने सौंपी. डीजीपी उमेश मिश्रा के पदभार ग्रहण के दौरान उनके परिजन भी मौजूद रहे. पदभार संभालते ही पुलिस महकमे के आलाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी. नए डीजीपी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय में तमाम तैयारियां की गई . डीजीपी कपिल गर्ग को एक पायलट वाहन और दो मोटरसाईकिल आउट राईडर्स के साथ एस्कार्ट कर उनके निवास से पुलिस मुख्यालय तक लाया गया. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी को आरएसी की टुकडी के जरिए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद पुलिस डीजीपी उमेश मिश्रा ने लाईनअप अधिकारियों और कार्मिकों से परिचय लिया.

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार