भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं कोटा उत्तर विधानसभा प्रभारी अली अकबर घोसी ने ली बैठक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2022 || कोटा || हीरालाल नील--------------------------------------------------------------------------------------------------------------- आज भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं कोटा उत्तर विधानसभा प्रभारी जनाब अली अकबर घोसी साहब ने आज कोटा उत्तर अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली माननीय राहुल जी गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया रैली में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए कहा प्रभारी महोदय का साफा वाह फूल हार पहनाकर इस्तकबाल किया इस अवसर पर उपभोक्ता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद चाँद घोसी पार्षद प्रतिनिधि इरफान हुसैन घोसी शाकिर हुसैन फिरोज रिजवी अब्बू भाई वहीद भाई आदिल राइन शकूर भाई जाकिर भाई मोइन घोसी वसीम अकरम ईशान हुसैन दिलशाद रंगरेज रणवीर सिंह आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित