नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने जीती कार्यालय केन्द्रीय समूह की राजभाषा शील्ड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-NOV-2022
|| अजमेर || हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अजमेर की 83 वी बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में किया गया| बैठक में 44 सदस्य कार्यालय द्वारा सहभागिता की गई। बैठक में केन्द्रीय सरकार के कार्यालय, केन्द्रीय सरकार के निगमों, उपक्रमों के प्रमुख ने भाग लिया । साथ ही अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री बलदेव राम व राजभाषा अधिकारी श्रीमती रुकमणी टेकवानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे | इस बैठक में दिनांक 01.04.2022 से 30.09.2022 तक हुई राजभाषा प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस बैठक में सर्वाधिक कार्य हिंदी में करने वाले कार्यालय केंद्रीय समूह में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ द्वारा राजभाषा शील्ड प्रदान की गई जबकि उपक्रम समूह में भारतीय संचार निगम लिमिटेड कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सर्वाधिक कार्य हिंदी में करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment