सेवादल ने अजमेर में भारत जोड़ो यात्रा रैली निकाली, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगे सेवादल कार्यकर्ता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-NOV-2022 || अजमेर || कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो पद यात्रा का संदेश जन जन तक पहुंचार्ने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई व प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत के निर्देशानुसार आज अजमेर में भी सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद विजय नागौरा के संयोजन में व पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक व अजमेर संभाग के प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदेश सचिव व अजमेर शहर प्रभारी रासासिंह रावत व चिराकुद्दीन पिंजारा के नैतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा निकाली गयी जो गंगा माई मंदिर से प्रारम्भ होकर 13 क्वाटर, मलूसर रोड़, जटिया बस्ती, पांच दुकान आदि क्षेत्रों में होते हुए पुनः गंगा माई मंदिर आकर संपन्न हुई, इस दौरान सेवादल कार्यकर्ताओ व कॉंग्रेसजनों ने "जात पात का बंधन तोड़ो, भारत जोड़ो, भारत जोड़ो", "राहुल जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं", " देश का झण्डा तिरगा नही चलेगा दूरगा" आदि नारे लगाकर पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। विजय नागौरा ने बताया कि ऐसी प्रतिकात्मक यात्रा अजमेर के अलग अलग क्षेत्रों में निकाली जायेगी। इससे पूर्व गंगा माई मंदिर, मलूसर रोड़ में सेवादल पूर्व अध्यक्ष विजय नागौरा की अध्यक्षता व पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती, राजस्थान सरकार घुमंतू विमंतु विभाग के उपाध्यक्ष देशबंधु चतराराम, सेवादल संभाग प्रभारी शैलेंद्र अग्रवाल, अजमेर शहर प्रभारी रासासिंह रावत व चिराकुद्दीन के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने श्री राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा को सभी जगह व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। यह यात्रा 3 से 6 दिसंबर के मध्य राजस्थान में प्रवेश करेगी तथा लगभग 21 दिन राजस्थान में रहेगी जो भी सेवादल साथी इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं अग्रिम राजिस्ट्रेशन कराना होगा। विचार गोष्ठी व भारत जोड़ो यात्रा में उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ही अजमेर देहात सेवादल अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, प्रदेश सचिव व अजमेर देहात प्रभारी रामधन जाट, ब्यावर प्रभारी राजकुमार पांड्या, मजाब काठात, प्रीतपाल सिंह, प्रदीप कुमार, गोपेश नैयर, रामलाल खींची, रामचंद्र गुजर, हरिप्रसाद जाटव अशोक सूकरिया, मुकेश सबलानिया, दिनेश के शर्मा, पियूष सुराणा, धर्मेंद्र नागवाल, प्रेमसिंह गौड़, हनुमान शर्मा, मुकेश कुमावत, अब्दुल अजीज मुल्तानी, परमानंद आचार्य, शमशुद्दीन, पुनीत सांखला, राजू सबलानीया, मानक सामरिया, बालमुकंद टांक, रमेश सोलंकी, चेतन पंवार, जितेंद्र चौधरी, अरुणा कच्छावा, लक्ष्मी धोलखेड़ीया, पुष्पा मुकेश टेलर्स, कमला, सरोज गहलोत, गायत्री, श्रवण चौधरी, हीरा नाथ योगी, प्रदीप त्रिपाठी, सत्यवीर तारावत, विनोद कुमार, दीपक यादव, बाबर खान, राजेश तुनगरिया, नाथू सिंह, बिशन, वीरेंद्र गुजर, कमलेश खींची, सुभाष बागड़ी, मोहन लाल किराड़ीया, खेमचंद आस्वानी आदि सेवादल कार्यकर्ता व कांग्रेसजन मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार