समाज सेवी गुरुचरण सिंह डांगोरिया का आकस्मिक निधन, कल उठावना
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-NOV-2022
|| अजमेर || अजमेर में नॉन करण का हत्था निवासी समाजसेवी गुरुचरण सिंह डांगोरिया का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। डांगोरिया के निधन की खबर से समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गुरुचरण डांगोरिया समाजसेवी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। रविवार को पहाड़गंज स्थित मुक्तिधाम में उन्हें पंचतत्वों में विलीन किया गया । उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोगों ने शिरकत की। स्वर्गीय गुरुचरण डांगोरिया के तीये की बैठक दिनांक 14 नवंबर सोमवार को उनके निवास स्थान पर शाम 5 बजे रखी गई है। शोकाकुल में उनके भाई पूरनचंद डांगोरिया, उनके बेटे धर्म, बीरम, रिंकू, मनीष, सोनू सहित उनके मित्र गण व उनके स्नेहीजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पयाम ए राजस्थान द्वारा स्वर्गीय गुरुचरण डांगोरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।।।।।।।
Comments
Post a Comment