जनसुनवाई के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे अधिकारी : रावत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-NOV-2022 || अजमेर || आज रूपनगढ़ उपखंड़ पर उपखंड़ स्तरीय जनसुनवाई में पुष्कर विधायक और पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने हिस्सा लेकर उपखंड वासियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए विधायक रावत ने रूपनगढ़ उपखंड़ के सभी गांवों में नियमित बीसलपुर जलापूर्ति करने, बिना ट्रिपिंग के नियमानुसार पूर्ण बिजली आपूर्ति करने, क्षतिग्रस्त सभी सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने, माकूल चिकित्सा एवं जांच व्यवस्था बनाए रखने, घर घर चिकित्सा एवम् शिक्षा की अलख जगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ रावत ने किसानों को प्रचुर मात्रा में युरिया/ खाद्य कम्पोस्ट उपलब्ध कराने और समय समय पर गिरदावरी करवाकर किसानों को लाभांवित करने हेतु भी निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत