अग्रवाल समाज अजमेर की नवगठित कार्यसमिति की प्रथम बैठक एवं दीपावली स्नेह मिलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-NOV-2022 || अजमेर || अग्रवाल समाज अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह राजहंस वाटिका, अजमेर में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी डॉ. श्री विष्णु चौधरी एवं श्री सत्यनारायण चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः समाज अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ मुख्य संरक्षक श्री रमेशचंद अग्रवाल व श्रीमती राधिका अग्रवाल संरक्षकगण श्री बी पी मित्तल, श्री नरेन्द्र मंगल, श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी श्री उमेश चंद गुप्ता, श्री जंवरीलाल बंसल व संस्था अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, महासचिव सतीश बंसल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती अनिता बंसल युवा शाखा अध्यक्ष कुशाल गोयल आदि ने भगवान श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात महासचिव सतीश बंसल ने गत कार्यकारिणी मीटिंग का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि की।अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए गत वर्षों में संस्था द्वारा किये गए सेवाकार्यों को सभी के सहयोग से भविष्य में भी निरंतर जारी रखने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर संस्था की सदस्यता के लिये प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया, संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व नव मनोनीत कार्यसमिति का परिचय भी कराया गया, संस्था कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिये विभिन्न समितियों का गठन कर उनके संयोजक व सदस्य मनोनीत किये गये। महासचिव सतीश बंसल ने अग्रवाल समाज अजमेर का भवन बनाने हेतु ए डी ए से जमीन आवांटित कराने की कार्यवाही करने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन किया तथा इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया। *दीपावली स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह* सांयकाल राजहंस वाटिका में ही अग्रवाल समाज अजमेर का दीपावली स्नेह मिलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डॉ. श्री विष्णु चौधरी व श्री सत्यनारायण चौधरी सहित अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री रमेशचंद अग्रवाल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण श्री बी पी मित्तल, श्री नरेन्द्र मंगल, श्री कैलाशचन्द अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी, श्री उमेशचंद गुप्ता व श्री जंवरीलाल बंसल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, महासचिव सतीश बंसल व कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी ने श्री अग्रसेन भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथिगण डॉ श्री विष्णु चौधरी व श्री सत्यनारायण चौधरी का माल्यार्पण कर शॉल पहनाकर तथा स्मृतिचिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया गया। सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम में स्वीटी, धैर्य, डूग्गु, कायरा बंसल, अंशिका गोयल, प्रियांश गोयल, धीरेंद्र, लक्षिता मंगल व लक्षिका सहित स्नेहलता गर्ग, राधिका अग्रवाल, छाया गर्ग, रेणु मित्तल, मुन्नी देवी, शकुंतला अग्रवाल, शारदा, उषा अग्रवाल, सरोज बंसल, सुनीता सिंहल, कल्पना अग्रवाल, पूनम गुप्ता, मीना अग्रवाल व ललिता फतेहपुरिया आदि ने भजन, गीत, कविता व हास्य व्यंग्य की झलकियां प्रस्तुत की जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत संस्था के सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का अग्रप्रतिभा के रूप में सम्मान किया गया इनमें लक्ष्य कुमार अग्रवाल सी ए, ऋषि अग्रवाल सी. सै. 97%, समर्थ अग्रवाल सी. सै. 96% व आई आई टी, दिव्यांश गर्ग सी. सै. 95%, यज्ञा अग्रवाल सी. सै. 95%, कनक अग्रवाल स्टेट जुनीयर बैडमिंटन चैंपियनशिप, चिराग गोयल आई आई टी व शालीन बंसल आई आई टी आदि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक स्वर्गीय श्री के एम गुप्ता जी की स्मृति में समाज की विशेष प्रतिभा हर्ष अग्रवाल को कॉमनवेल्थ कराटे गेम्स, बिर्मिंघम यू के मांचेस्टर में भाग लेकर चौथी पोजिशन प्राप्त करने पर यह पुरस्कार दिया गया। मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी समाज बन्धुओं व बच्चों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी श्री रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, सुबोध जैन, ओम प्रकाश गर्ग, आनंद प्रकाश गोयल, ज्ञानेश गुप्ता सहित कई प्रमुख अग्रवाल महानुभाव व मातृशक्ति मौजूद थे। मुख्य अतिथि, प्रतिभावान बच्चों तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान करने तथा कार्यसमिति बैठक में अपने विचार व्यक्त करने वाले अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल व श्रीमती राधिका अग्रवाल, संरक्षकगण बी पी मित्तल, नरेन्द्र मंगल, कैलाशचन्द अग्रवाल, अशोक पंसारी, उमेशचंद गुप्ता व जवरीलाल बंसल, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, महासचिव सतीश बंसल, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी, महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता बंसल, युवा अध्यक्ष कुशाल अग्रवाल, संगठन सचिव सतीश गोयल, सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, अनिल बाड़मेरी, श्रीमती माधुरी कंदोई, श्रीमती माला गुप्ता, श्रीमती बीना गुप्ता, युवा महासचिव तनुज बंसल, निवर्तमान अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व आर एस अग्रवाल, विनीत लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल गोयल, प्रदीप अग्रवाल, सत्यनारायण मंगल, अगमप्रसाद मित्तल, पंकज गुप्ता, श्रीमती शशि अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, विनय गुप्ता, राजेंद्र मित्तल, चाँदकरण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अशोक गोयल, चंद्रकला अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, रेणु मित्तल नीलम अग्रवाल व पारुल अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य रामचरण बंसल, महेन्द्र जैन मित्तल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, कमलकिशोर गर्ग, रमेशचन्द मित्तल, कैलाशचंद डीडवानिया, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, संदीप बंसल, जगदीश चंद ऐरन, सुषमा मित्तल, जंवरीलाल अग्रवाल, प्रदीप बंसल, नवल किशोर गोयल, नटवर लाल फतहपुरिया, ललिता फतहपुरीया, विवेक गुप्ता, अजय अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, अनिल सिंहल, सुशीला बिंदल, प्रमोद कुमार बंसल, सत्यनारायण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश जैन, एस एन मोदी, प्रकाश गोयल, अतुल गुप्ता, शंकरलाल बंसल, श्रीमती पुष्पा गोयल, हर्ष बंसल, स्नेहलता मंगल, राजकुमार गर्ग, त्रिलोकचंद अग्रवाल, क्षेत्रीय सचिव श्यामसुंदर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, सुभाषचंद अग्रवाल, गोपालहरी गोयल, सूर्यकुमार मित्तल, संदीप गोयल, एल एन लालानी, राकेश गुप्ता, नरेंद्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, सुरेश मंगल, बिशनचन्द तायल, अनुराग गर्ग, विजय कृष्ण मित्तल, रवि कुमार गर्ग,बालकिशन मित्तल, अनिल अग्रवाल, सुरेशचंद मित्तल, रमेशचंद गोयल, अजय गोयल, वी के गर्ग, राजेंद्र गुप्ता व संतोष कुमार गुप्ता सहित महिला शाखा व युवा शाखा के पदाधिकारी शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार