पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि व पूर्व गृह मंत्री स्व. वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सेवादल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-OCT-2022 || अजमेर || 31 अक्टुबर सोमवार को स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आईरन लेडी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 38वी पुण्यतिथि व प्रथम उपप्रधान मंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय श्री वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा "जब तक सूरज चाँद रहेगा, इंदिरा जी का नाम रहेगा ", इंदिरा गांधी का बलिदान, याद रखेगा हिंदूस्तान" एवं 'देश का नेता कैसा हो, सरदार पटेल जैसा हो " आदि नारे लगाये। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सेवादल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पहले इंदिरा गांधी स्मारक, स्टेशन रोड़ पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर उन्हे श्रद्धाञ्जली अर्पित की व देश की आजादी से पूर्व व बाद में भी उनके योगदान को याद करते हुए नमन किया। इसके बाद पटेल मैदान पहुंचकर स्व. वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल, महिला सेवादल की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद द्रोपदी कोली, सेवादल के पूर्व प्रदेश संगठक विजय नागौरा, अशोक सुकरिया, आरिफ खान, हरि प्रसाद जाटव, पीयूष सुराणा, मुकेश सबलानिया, मनीष सेन, सोना धनवानी, महेंद्र जोधा, कमल कृपलानी, नरेश सोलीवाल सहित कई सेवादल कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न