बाल दिवस के अवसर पर स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर ट्रॉफी 2022 का वितरण किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-NOV-2022
|| अजमेर || एल आई सी वैशालीनगर सॅटॅलाइट शाखा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा की ढाणी अजमेर में बाल दिवस के अवसर पर स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर ट्रॉफी 2022 का वितरण किया गया l इस समारोह में कक्षा 1 से 10 तक प्रथम आये सभी छात्रोंको सम्मानित किया गया l जिसे प्राप्त करके सभी बच्चे उत्साहित थे और उनको एल आई सी व बिमा स्कूल के बारे में जानकारी दी गयी l इस कार्यकर्म में शाखा प्रबंधक श्री सचिन यादव , विकास अधिकारी श्री नरेश भोजवानी, अभिकर्ता श्री गणपत चौधरी और विद्यालय प्रधानाचर्य श्रीमती गुरप्रीत कौर व अन्य अध्यापक उपस्तिथ थे l
Comments
Post a Comment