मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-NOV-2022 || अजमेर || नसीराबाद अजमेर जिले के होनहार मुस्लिम विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई के लिए मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 नवंबर रविवार को किया जाएगा । मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन जिला अजमेर के हसन अनवर शरीफ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजमेर जिले के मुस्लिम होनहार विद्यार्थियों/खिलाड़ियों/कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए रविवार को अजमेर के जवाहर रंग मंच में प्रातः 11 बजे मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान होंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मसूदा के पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान करेंगे । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार नसीम अख्तर इंसाफ, अंजुमन सैयदजादगान सचिव सैयद सरवर चिश्ती, सदर अंजुमन शेखजादगान शेखज़ादा सुब्हान चिश्ती, न्यूरोसाइकैटरिस्ट (अजमेर रेलवे) डॉक्टर इमरान खान, एडीए सचिव अमानुल्लाह खान (आर ए एस), वक्फ विकास परिषद सदस्य इरफान चौधरी, तारागढ़ मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष मोहसिन अली सुल्तानी तथा समाजसेवी हाजी गौस मोहम्मद उपस्थित रहेंगे । हसन अनवर शरीफ ने वताया की अजमेर जिले के जितने भी मुस्लिम प्रतिभावान छात्र, छात्राएं, खिलाड़ी, कर्मचारी हैं उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया