कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक बैठक 17 नवम्बर गुरुवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-NOV-2022 || अजमेर || अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण एवं जन आशीर्वाद यात्रा पूर्वी राजस्थान इकाई के तत्वावधान में राजस्थान में भ्रमण करती हुई आगामी दिनों में अजमेर जिले में भ्रमण के लिए आयेगी जिसकी तैयारियों पर विचार विमर्श करने हेतु अजमेर के सभी अग्रवाल बंधुओं व मातृशक्ति तथा युवाओं की बैठक 17 नवंबर गुरुवार को सांय 4:30 बजे अग्रवाल पाठशाला भवन, पटेल मैदान के सामने रखी गयी है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर के जिलाध्यक्ष व जिला महामन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा को सफल बनाने हेतु अजमेर के सकल अग्रवाल बंधुओं, मातृशक्ति व युवाओं तथा विभिन्न धड़ों, संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के अजमेर कार्यक्रम को निर्धारित करने व यात्रा सफल बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश गर्ग व प्रदेश महामंत्री श्री दामोदर अग्रवाल 17 नवंबर गुरुवार को अजमेर पधार रहे हैं, इस दिन सांयकाल 4:30 बजे अग्रवाल पाठशाला सभा भवन, पटेल मैदान के सामने, अजमेर में अजमेर के समस्त अग्रवाल बंधुओं, मातृ शक्ति व युवाओं की संयुक्त बैठक का आयोजन रखा गया है, बैठक को श्री गिरीश गर्ग, श्री दामोदर अग्रवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक पंसारी सहित अन्य प्रमुख महानुभाव संबोधित करेंगे। संस्था पदाधिकारी गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, पीयूष मित्तल, गिरिराज अग्रवाल, धीरज बंसल, अमित श्रीया, श्रीमती रेणु मित्तल, कविता अग्रवाल, मिनाक्षी अग्रवाल, नरेंद्र बंसल व श्रीमती अनिता बंसल ने सभी से आग्रह किया है की 17 नवम्बर गुरुवार को सांयकाल 4:30 बजे आयोजित इस बैठक में स्वजनों सहित शामिल होकर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न