विशाल पथ संचलन आज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-OCT-2022
|| नसीराबाद || नसीराबाद आर एस एस का विशाल पथ संचलन आज निकाला जाएगा । "चल पड़े पेर जिस ओर पथिक, उस पथ पर फिर रुकना कैसा" को चरितार्थ करते हुए नसीराबाद के स्वयं सेवक आज इस पथ संचलन में भाग लेंगे । आज निकाले जाने वाले इस विशाल पथ संचलन की शुरुआत गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल से होगी । पथ संचलन दोपहर 2 बजे डीएवी स्कूल से प्रारंभ होकर गांधी चौक से सदर बाजार होते हुए हनुमान चौक और हनुमान चौक से शहीद स्मारक, शहीद स्मारक से पेट्रोल पंप, पोस्टल कॉलोनी, फूला गंज होता हुआ मोची बाजार, सिंधी बाजार, सिटी थाने से ब्यावर बस स्टैंड मार्ग से होता हुआ स्टेशन रोड, पलसानिया रोड तथा वहां से सूतर खाना मोहल्ला से घूम कर काली माई रोड से होते हुए पुनः गांधी चौक पर डीएवी स्कूल पर संपन्न होगा । सर्व समाज ने पथ संचलन में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने की अपील की है ।
Comments
Post a Comment